विधायक देवेंद्र यादव की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, क्योंकि उनकी ज़मानत याचिका ठुकरा दी गई है। बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में उनकी गिरफ़्तारी हुई है और जब मंगलवार को उनके वकील ने सीजेएम न्यायालय में उनकी ज़मानत याचिका पेश की, तो इसे ख़ारिज कर दिया गया है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है और अब वे 17 सितंबर तक जेल में बंद रहेंगे। बता दें कि- वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए उनकी पेशी हुई थी।