बलौदाबाज़ार में हुई हिंसा और आगजनी की घटना पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस पर कहा है कि- षड्यंत्र तो हुआ है और जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की तह तक जाने की भरसक कोशिश में लगी हैं। जल्द ही इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश भी होगा। उन्होंने आगे कहा कि- दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा।