गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। चौराहे के फ्लाईओवर पर रोडवेज बस को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में डंपर क्लीनर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बता दें सघन रात यह हादसा हुआ। अभी तक हादसे के पीछे के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना तड़के 4:00 बजे आगरा दिल्ली हाईवे के रामबाग फ्लाईओवर पर हुई। मैनपुरी डिपो की बस खराब होने पर चालक अनिल और परिचालक बोदला की रहने वाले 18 वर्षीय भोला साइड में बस लगाकर उसी में सो गए। बस के पीछे उन्होंने संकेतक भी लगाया था।
शाहदरा की ओर से तेज गति से आए डंपर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। भोले की मौके पर ही मृत्यु हो गई । डंपर चालक और बस चालक को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजा, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार शर्मा ने बताया कि डंपर को सीज कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा