रायपुर | संवाददाता: संदिग्ध माओवादियों ने शुक्रवार की रात नारायणपुर ज़िले के भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू की घर में घुस कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि हमलावर एक मोटरसाइकिल में सवार हो कर पहुंचे थे.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे भाजपा पर हमला करार दिया है.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दौरे पर बस्तर पहुंचने वाले हैं.
पांच दिन पहले बीजापुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की भी संदिग्ध माओवादियों ने हत्या कर दी थी.
पुलिस के अनुसार हत्यारे नारायणपुर के छोटे डोंगर थाना में रहने वाले नीलकंठ कक्केम के घर पहुंची. वे उस समय टीवी देख रहे थे.
हमलावरों ने सोफे पर बैठ कर टीवी देख कर सागर साहू की कनपटी पर गोली मारी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि आरंभिक जांच में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार दो लोग एक मोटरसाइकिल में बैठ कर आए थे.
उन्होंने सागर साहू को मारने के लिए दो राउंड गोलियां चलाईं. मौके से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा है कि नारायणपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री सागर साहू जी की नक्सलियों द्वारा हत्या पूरी भाजपा पर हमला है.
उन्होंने कहा कि सागर साहू जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
रमन सिंह ने सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए सवाल पूछा कि पिछले 1 महीने में बस्तर क्षेत्र के 3 भाजपा नेताओं की हत्या आखिर किस साजिश के तहत की जा रही है?
रमन सिंह ने कहा कि बस्तर के लिए समर्पित इन नेताओं के रक्त की एक-एक बूंद जो छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल पर गिरी है, वह हर अलोकतांत्रिक ताकत पर गाज बनकर गिरेगी.
The post बस्तर में भाजपा उपाध्यक्ष की हत्या appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.