रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में महुआ से शराब बनाने डिस्टिलरी प्लांट लगाने की तैयारी है. इसके लिए जगदलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर लोहंडीगुड़ा ब्लाक के धुरागांव में जगह का चिन्हांकन किया गया है.
अगर ग्रामसभा इसकी सहमति देती है तो डिस्टिलरी का रास्ता साफ़ हो जाएगा.
हालांकि इसी इलाके में टाटा समेत कई बड़े औद्योगिक घरानों को विरोध का सामना करना पड़ा है.
बस्तर में लंबे समय से महुआ से शराब बनाने डिस्टिलरी प्लांट लगाने की कवायद चल रही है. हालांकि अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है.
इस बार, बोटोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डिस्टिलरी प्लांट लगाने में रुचि दिखाई है. परियोजना के पहले चरण में करीब 5 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.
प्लांट के लिए धुरागांव में 3 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है.
मुख्य संयंत्र के लिए 3000 वर्ग मीटर और ग्रीन बेल्ट के लिए करीब 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी.
ग्रामसभा की मंजूरी और लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कंपनी अपना काम शुरू करेगी.
प्लांट की शुरुआती क्षमता एक हजार लीटर प्रतिदिन की हो सकती है.
कंपनी का आने वाले समय में बस्तर में मिलने वाली विभिन्न दुर्लभ जड़ी-बूटियों और पौधों को लेकर रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर विकसित करने की भी तैयारी है.
महुआ मध्य भारत के राज्य छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बहुतायत में पाया जाता है. बस्तर क्षेत्र में यह आदिवासियों की आजीविका का एक प्रमुख साधन भी है.
इसमें अल्कोहल की मात्रा 17 से 22 प्रतिशत तक होती है.
आदिवासी समुदाय को सीमित मात्रा में महुआ की देशी शराब बनाने की छूट भी मिली हुई है.
कंपनी ने बस्तर में महुआ से शराब बनाने को लेकर जिला प्रशासन को करीब साल भर पहले प्रस्ताव दिया था, जिस पर अब अमल की तैयारी है.
पिछली बार कांग्रेस शासनकाल में जब प्लांट लगाने की तैयारी थी तो स्थानीय भाजपा नेताओं ने इसका विरोध किया था.
अब राज्य में भाजपा की सरकार है.
ऐसे में प्लांट खुल पाएगा या नहीं, अभी बड़ा सवाल है.
फ्रांस की एक वाइन कंपनी ने बस्तर के महुए को लेकर “माह” नामक का ब्रांड तैयार किया है. इसे दो साल पहले बाजार में लांच किया गया था.
माना जा रहा है कि इसका टेस्ट लोगों की जुबान पर चढ़ गया है और शराब के शौकीन इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
कंपनी ने “माह” नाम से अपनी वेबसाइट भी बना रखी है, जहां से इसे आर्डर किया जा सकता है.
कंपनी इसकी पैकेजिंग में ‘पहली धार’ जैसे शब्दों का उपयोग कर भारतीय ग्राहकों को लुभाने का प्रयास भी कर रही है.
The post बस्तर में महुआ से शराब बनाने प्लांट की तैयारी appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.