बस्तर के जंगलों में जवानों के तेज़ सर्चिंग अभियान और अपने साथियों की लगातार गिरफ़्तारी से अब नक्सली बौखलाए हुए हैं और बस्तर से भागकर अब उन्होंने धमतरी के जंगलों में शरण ले ली है। धमतरी के मुंहकोट-आमझर गांव के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर है, जिसमें एक नक्सली मारा गया है। मारे गए नक्सली के पास से जवानों ने SLR हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है।
बताया जा रहा है कि- एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के साथ डीआरजी नगरी की टीम सर्चिंग अभियान में जुटी हुई है। जंगल में नक्सलियों के साथ तक़रीबन घंटेभर चली फ़ायरिंग चलती रही। लगातार फ़ायरिंग से नक्सली घबरा गए और जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सुरक्षाबलों की टीम इसके बाद सुरक्षित जंगल से बाहर आ गई। मारे गए नक्सली का नाम अरूण उर्फ़ वरूण मंडावी है, जो धमतरी-गरियाबंद-मैनपुर-नुवापाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी का था।