जांजगीर चांपा। 21 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर दिवाली मनाने वाले विप्लव सेवाभावी संस्था के सदस्य इस वर्ष महानदी तट पर स्थित ग्राम देवरघटा (कमरीद) के नाविक परिवार के बच्चों के बीच पटाखा, मिठाई व अध्ययन साम्रागी बांटकर दिवाली मनाया । मंगलवार 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन मारूति आश्रम देवरघटा में संस्था के […]
The post बाँटने से बढ़ती है ख़ुशी जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली मनाया विप्लव संस्था ने…2003 से टूटा नहीं सिलसिला, महानदी संगम पर स्थित देवरघटा में मिठाई, पटाखा के साथ बाँटी खुशियां… appeared first on FataFat News.