बांसुरी का नाम सुनते ही हमारे कानों में एक मधुर ध्वनि की आवाज आने लगती है और इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण का बांसुरी बजाते हुए चेहरा हमारे सामने आ जाता है. हम सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण का अति प्रिय वाद्य यंत्र है जिसे वह हमेशा अपने साथ रखते थे. जब कभी वह इसे बजाते थे तो सुनने वाले मंत्रमुग्ध होकर रह जाते थे. ऐसी मान्यता है कि घर में जहां भगवान बैठते हैं वहां पर बांसुरी लाकर जरूर रखनी चाहिए.
ध्यान रखिए कि बांसुरी एक छोटा सा वाद्य यंत्र मात्र नहीं है बल्कि एक शक्तिशाली वास्तु दोष निवारक भी है. अधिकतर ज्योतिषी भी इस बात को कहते हैं कि यदि बांसुरी का उपयोग ठीक प्रकार से किया जाए, तो यह आपको कई प्रकार के संकट तथा दोषों से बचाने में सहायता कर सकती है. आज के इस लेख में हम बात करेंगे बांसुरी के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में जो हर इंसान को पता होना चाहिए.
अगर आपके घर पर भी लोगो के आपस में संबंध तनाव पूर्ण रहते हों, पिता-पुत्र, पति-पत्नी के बीच में आपसी सद्भाव और प्रेम की कमी हो तो आपको भी अपने घर पर बांसुरी जरूर रखनी चाहिए. चाहे आपको बजाना न भी आता हो किंतु भगवान श्री कृष्ण को अतिप्रिय बांसुरी अपने घर पर रखने से आपके जीवन में सुमधुर धुन की तरह प्रेम की धुन बजती रहेगी. जिस तरह भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी अतिप्रिय है और वे इसे हमेशा अपने साथ रखते हैं.
इसी तरह आप भी अपने घर में जहां देवता बैठे हो वहां एक सुंदर सी बांसुरी लाकर रख दें और देखें कि आपके घर परिवार में भी मधुरता आ जाएगी. बांसुरी केवल आपके घर और जीवन में मधुरता ही नहीं लायेगी बल्कि इसके और भी लाभ आपको दिखाई देंगे आईए जाने क्या हैं उसके अन्य लाभ और क्यों कृष्णजी को बांसुरी इतनी प्रिय थी.
बांसुरी से लाभ
The post बांसुरी से दूर होंगे आपके भी कष्ट, जानिए बांसुरी से होने वाला लाभ … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.