घर में वास्तु का पालन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है साथ ही आर्थिक संपन्नता भी बनी रहती है. वास्तु के मुताबिक, बाथरूम से जुड़े वास्तु का पालन करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. माना जाता है कि बाथरूम और टॉयलेट घर की नेगेटिविटी को बढ़ाता है. ऐसे में यदि आप सही वास्तु का पालन नहीं करते हैं तो यह आपके जीवन में आने वाली परेशानियों का कारण बनता है. आप आर्थिक तौर पर भी कमजोर होने लगते हैं. बाथरूम में गलत दिशा में चीजों को रखने से परेशानियां आने लगती हैं. आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े कुछ सटीक वास्तु नियमों के बारे में.
वास्तु के मुताबिक बाथरूम में लगे शीशे को सही दिशा में लगाना आवश्यक माना जाता है. माना जाता है कि बाथरूम में लगने वाले शीशे को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है. इसके अलावा घर का निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूम के सामने इसके निर्माण न करवाएं. साथ ही इस बात भी ध्यान रखें कि शौचालय की सीट या तो पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में होनी चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि बाथरूम में लगाए जाने वाले टाइल्स का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए. यदि संभव हो तो आप क्रीम या फिर सफेद रंग के टाइल्स लगवाएं. वास्तु अनुसार हल्का रंग निगेटिव ऊर्जाओं को दूर करता है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
वास्तु के अनुसार, बाथरूम में रखी बाल्टी या फिर टब को कभी खाली नहीं रहने देना चाहिए. भले ही आप उसका इस्तेमाल न करें लेकिन फिर में बाल्टी में आधा पानी भर कर रखें. अगर बाल्टी खाली हो तो उसको उल्टी करके रखें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. यदि घर में लगे किसी नल से पानी टपकता रहता है, तो यह शुभ नहीं माना जाता है. वास्तु अनुसार यह घर में रहने वाले लोगों पर नेगेटिव असर डालता है. जिसके घर में नल से पानी टपकता रहता है उसे आर्थिक परेशानियां भी आती हैं. कोशिश करें कि इसे तुरंत ठीक करवा लें.