रायपुर। संवाददाताः सप्ताहभर से लगातार हो रही बारिश ने छत्तीसगढ़ का कोटा जरूर पूरा कर दिया है, लेकिन सरगुजा संभाग अब भी प्यासा है. छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश सरगुजा संभाग में हुई है.
विगत तीन-चार दिनों से प्रदेश के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन सरगुजा में खंड वर्षा ही हो रही है.
मौसम विभाग जरूर सरगुजा के लिए लगातार यलो अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी हो नहीं रही है. इस वजह से तालाब, बांध, नदी-नाले अभी भी खाली-खाली हैं.
सरगुजा संभाग में अब तक 311.42 मिमी. बारिश हुई है. संभाग के जिलों में सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी. तो सबसे अधिक बलरामपुर-रामानुजगंज में 430.9 मिमी. बारिश हुई है.
इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी., कोरिया जिले में 317.3 मिमी., एमसीबी जिले में 328.9 मिमी. एवं जशपुर जिले में 309.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई है.
सरगुजा जिले के तहसीलों की बात करें तो सबसे कम दरिमा तहसील में 100.9 मिमी. और सबसे अधिक सीतापुर तहसील में 222.4 मिमी. बारिश हुई है.
अन्य तहसीलों में लुण्ड्रा में 212.1 मिमी., लखनपुर में 186.9 मिमी., उदयपुर में 177.0 मिमी., बतौली में 195.3 मिमी., मैनपाट में 183.6 मिमी. अंबिकापुर में 199.0 मिमी. बारिश हुई है.
सरगुजा संभाग में जरूर सबसे कम बारिश हुई हैं, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं.
बाढ़ और बस्तियों में पानी भर जाने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने छत्तीसगढ़ का कोटा लगभग पूरा कर दिया है. 1 जून से अब तक 479.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत कोटे से सिर्फ 2 प्रतिशत कम है.
बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1131.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
लगातार बारिश से प्रदश के लगभाग सभी डैम में जलभराव की स्थिति ठीक हो गई है. राज्य में बड़े-छोटे मिलाकर कुल 46 जलाशय हैं, जो लगभग 50 फीसदी तक भर गए हैं.
राजधानी रायपुर में दो दिन झड़ी लगने के बाद गुरूवार दोपहर में मौसम खुल गया था. रात में मौसम फिर बदला और बारिश शुरू हुई जो शुक्रवार को सुबह झमाझम बारिश के बाद अब दोपहर में रुक-रुककर हो रहो रही है.
इसी तरह शुक्रवार सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होती रही.
लगातार बारिश के कारण बेमेतरा जिले में कलेक्टर ने तीन दिनों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के आदेश दिए हैं.
कलेक्टर रणवीर शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 27, 28 और 29 जुलाई को सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय और निजी स्कूलों के साथ साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों अवकाश रहेगा.
हालांकि यह आदेश शिक्षक, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के लिए लागू नहीं होगा, उन्हें स्कूल जाना पड़ेगा.
लगातार बारिश से गंगरेल डैम अपने शबाब पर है. गंगरेल बांध में हर घंटे 3 सेंटीमीटर जलस्तर में इजाफा हो रहा है. अब तक बांध में 40 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर चुका है.
बांध में बड़े पैमाने पर पानी की आवक लगातार जारी है. गंगरेल बांध के साथ ही जिले के माडमसिल्ली, दुधावा और सोंढुर बांध में काफी भर गया है.
शिवनाथ नदी में बढ़ा जलस्तर
दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मोगरा जलाशय से फिर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ गया है. जल स्तर लगातार बढ़ने से शिवनाथ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है.
फिलहाल महमरा एनीकेट के करीब 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. फिलहाल तटीय क्षेत्र के गांवों को अलर्ट जारी किया गया है.
लगातार बारिश होने कई जगह हादसों की भी खबरें हैं. कोंडागांव जिले में दीवार गिरने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है.
वहीं दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन पटरी पर गिरे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर को चोट आई है.
इसी तरह गरियाबंद जिले के चलनापदर में बना नया चेक डैम 15 दिन में ही टूट गया.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसीबी, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर जिले में बारिश की संभावना जताई है.
इसके अलावा सरगुजा और बस्तर संभाग के जशपुर, सूरजपुर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और बलरामपुर जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1131.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी औसत वर्षा हुई है.
इसी प्रकार सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी, बलरामपुर में 430.9 मिमी, जशपुर में 309.7 मिमी, कोरिया में 317.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 328.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
रायपुर जिले में 425.3 मिमी, बलौदाबाजार में 530.0 मिमी, गरियाबंद में 536.0 मिमी, महासमुंद में 381.5 मिमी, धमतरी में 556.1 मिमी, बिलासपुर में 448.3 मिमी, मुंगेली में 493.4 मिमी, रायगढ़ में 369.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 225.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 400.8 मिमी, सक्ती में 322.4 कोरबा में 552.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 454.2 मिमी, दुर्ग में 319.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
कबीरधाम जिले में 395.3 मिमी, राजनांदगांव में 567.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 589.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 378.4 मिमी, बालोद में 660.1 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 625.8 मिमी, कोण्डागांव में 525.4 मिमी, कांकेर में 656.4 मिमी, नारायणपुर में 640.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 664.5 मिमी और सुकमा जिले में 804.7 मिमी औसत वर्षा हुई है.
The post बारिश का कोटा पूरा, लेकिन सरगुजा अब भी प्यासा appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.