कोंडागांव ज़िले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खालेमुरवेंड में बन रही नाले की दीवार गिर जाने से, उसमें दबकर दो मज़दूरों की मौत हो गई है। वहां इन दिनों नाले का निर्माण कार्य जारी है, जहां दोनों मज़दूर बारिश से बचने के लिए बैठे हुए थे। उसी समय अचानक बारिश शुरू हो गई और ज़्यादा बारिश के कारण निर्माणाधीन नाले की दीवार ढह गई। वे कुछ समझ पाते, इसके पहले ही दीवार सीधे उन्ही के ऊपर गिर गई और वो उसमें दब गए। दोनों मज़दूरों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है।