बिलासपुर— जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बिजली दर बृद्धि और कटौती के खिलाफ तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय घेराव का एलान किया है। कांग्रेस नेता ने बताया शुक्रवार को सभी कांग्रेसी तिफरा पहुंचकर बिजली दर में बृद्धि और कटौती का विरोध करेंगे। शुक्रवार को धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी,सहयोगी संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
बिजली की आंख मिचौली से क्या शहर..क्या गांव सभी लोग परेशान हैं। कभी भी बिजली चली जाती है। फिर कब आएगी..अधिकारियों को भी पता नहीं होता है। एक बार बिजली जाने के बाद जनता को आने का घंटो इंतजार करना पड़ता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि मानसून सिर पर है। किसानी का काम शुरू हो गया है। जाहिर सी बीत है कि बिजली की आंख मिचौली से किसानों को रोज चार होना पड़ रहा है। इस बात को लेकर आम और खास सभी लोगों में आक्रोश है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि महंगाई के दौर में घर चलाना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके भाजपा सरकार ने जनहित को नजरअंदाज कर बिजली दर में इजाफा कर दिया है। साय सरकार के इस आदेश को लेकर जनता में आक्रोश है। सभी ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश दिया गकया है कि जनता के साथ विधान सभा क्षेत्र स्थित बिजली कार्यालयों का घेराव करे। निर्वाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर दबाव डालें।
कांग्रेस नेता ने बताया कि कार्यालयों के घेराव की शुरुआत शुक्रवार से जिला कांग्रेस कमेटी तिफरा स्थित सीएसईबी मुख्यालय से करेंगे। सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुबह 11 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एकत्रित होंगे। रैली की शक्ल में सीएसईबी मुख्यालय पहुंचकर मेन गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी के साथ सभी कांग्रेजी सिलसिलेवार ब्लाक स्तर पर बिजली कंपनी कार्यालयों का घेराव करेंगे।
किसानों, आम लोगों की सहभागिता
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि सभी ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि घेराव के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी निभाएं। किसानों,युवाओं और व्यवसायियों के साथ चर्चा करें। प्रदेश सरकार की करनी और कथनी का अन्तर बताएं।