प्रदेश के गरियाबंद ज़िले से डॉक्टर के दुर्व्यवहार की ख़बर है। मामला कुछ यूं है कि- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में डॉक्टर ने मरीज़ की जांच किए बिना ही ओपीडी पर्ची में बीपी का प्रतिशत लिख दिया। इसके बाद जब मरीज़ ने इसी पर सवाल किया, तो डॉक्टर गाली-गलौज पर उतर आया और मरीज़ के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। किसी ने इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है।