Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बिलासपुर की जनता ने कर ही दिया जंग का एलान..अमित ने कहा.रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय का करेंगे घेराव..बताया ..शायद रेलवे भूल गकया.लेकिन हमें याद है जोन आंदोलन

बिलासपुर–– जिले की जनता ने प्रबुद्ध नागरिकों की अगुवाई में नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय घेरने का एलान किया है। नागरिक मंच के अगुवाई कर रहे अमित तिवारी ने बताया कि आम जनता रेलवे प्रशासन की तानाशाही से तंग आ चुकी है। अपील दलील का दौर भी खत्म हो गया ह। हमें मालूम है कि रेलवे जोन कैसे हासिल किया। और अब बन्द गाड़ियों का नियमित संचालन कैसे कराना है। 

                  नागरिक सुरक्षा मंच के अगुवाई कर रहे जिम्मेदार लोगों के साथ ही अमित तिवारी ने बताया कि पिछले 6 महीने बिलासपुर मण्ल की सैकड़ों यात्री गाड़ियों को जब तब बिना किसी पूर्व सूचना के बन्द कर दिया गया। इच्छा पड़ी तो चालू कर दिया..और 24 घन्टों के अन्दर बन्द कर दिया। इसे रेलवे की तानाशाही नहीं तो और क्या कहेंगे। इतना ही नहीं रेलवे प्रबंधन ने ऐतिहासिक स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहरावन को भी हमेशा के लिए बन्द किया है। इससे छोटे  व्यापारियों से लेकर गरीब और आदिवासी जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

      अमित ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने जब तब उठ रहे आंदोलन को आश्वासन का झुनझुना थमाकर जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब बिलासपुर की जनता ने फैसला किया है कि रेलवे की तानाशाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कभी कोयला लदान के नाम पर तो कभी मेन्टनेन्स के नाम पर गाड़ियों को रोका जा रहा है। 

                इसलिए जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 21 सितम्बर को 12 बजे महाप्रबंधक कार्यालय का ना केवल जंगी घेराव बल्कि उग्र प्रदर्शन भी  किया जाएगा। इस बात को स्प्ष्ट करना जरूरी है कि हम बिलकुल नहीं चाहते कि आंदोलन का स्वरूप रेल आंदोलन जैसा हो। बावजूद इसके रेलवे ने जनता की पीड़ा को समझने का प्रयास नही किया तो रेलवे आंदोलन की पुनरावृत्ति का इंकार नहीं किया जा सकता है।

The post बिलासपुर की जनता ने कर ही दिया जंग का एलान..अमित ने कहा.रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय का करेंगे घेराव..बताया ..शायद रेलवे भूल गकया.लेकिन हमें याद है जोन आंदोलन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/declaration-of-jung-e-jung-of-the-people-of-bilaspur-amit-said-railway-will-gherao-the-general-managers-office/