Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बिलासपुर गोली कांड: आरोपियों को पकड़ने एसएसपी ने बनाई 17 सदस्यीय जांच टीम, 5 हजार ईनाम भी

बिलासपुर। पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में गोली मार कर 17 वर्षीय किशोर की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। एसएसपी पारुल माथुर ने घटनास्थल का आज एडीशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा के साथ दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एडीशनल एसपी के नेतृत्व में 17 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। साथ ही आरोपियो की सूचना देने वाले को 5 हजार ईनाम की घोषणा की है।

पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में 42 वर्षीय मंगतूराम अजय घर मे ही किराना दुकान चलाते हैं। घर मे उनके साथ उनकी पत्नी 39 वर्षीय सरोजनी बाई पुत्र 17 वर्षीय अनीस अजय व पुत्री 12 वर्षीय नेहा रहते हैं। रविवार की रात वे दुकान बंद कर रात साढ़े 8 बजे खाना खा रहे थे। तभी उनके घर भूपेंद्र पोर्ते व नंद किशोर साहू पहुँचे और गुटखा सिगरेट की मांग की। जिस पर मंगतूराम ने अपने पुत्र 17 वर्षीय अनीश अजय को दुकान भेजा। दुकान खोलकर अनीश ने गुटखा दिया फिर दोनो युवक बिना पैसे दिए जाने लगे। जिस पर अनीश ने जब पैसो की मांग की तो दोनो युवकों ने गाली गलौच करते हुए अनीश के साथ मारपीट शुरू कर दी।

आवाज सुन कर मंगतूराम उनकी पत्नी सरोजनी व पुत्री नेहा भी बाहर आये और बीच बचाव करने लगे तब भूपेंद्र और नंदकिशोर ने वही पर से ईंट उठा कर उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। ईंट के हमले से वे भी घायल हो गए। इसी बीच दोनो आरोपितों ने अपने पास रखी पिस्टल निकाल कर दुकान संचालक के पुत्र अनीश अजय (17) को गोली मार दी और फरार हो गए। गांव में रह रहे उनके अन्य परिजनों ने उन्हें मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने अनीश को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य का इलाज जारी है। गोली चलाने वाले दोनो आरोपी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी पारूल माथुर ने एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा के साथ मानिकचौरी गांव का दौरा किया। पुलिस टीम ने जिले के चारों तरफ नाकेबंदी कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक बार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के पास देखें गए उसके बाद कुछ ग्रामीणों ने उन्हें कालिंदी ईस्पात के पास देखा। अब तक कि तफ्तीश में बिलासपुर की तरफ आते हुए वो दिखाई नही दिए है। एसएसपी ने एडीशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की है। टीम में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह, पचपेढ़ी थाना प्रभारी ,मोहन भारद्वाज, सायबर के एसआई प्रसाद सिन्हा व अजय वारे व अन्य है। इसके साथ ही एसएसपी पारुल माथुर ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए के प्रावधानों के तहत प्रदत अधिकारों का उपयोग कर आरोपियों की सूचना देने वालो को 5 हजार नगद ईनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों का पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

टीम में शामिल अन्य सदस्य:- सहायक उप निरीक्षक दाऊ लाल बरेठ, प्रधान आरक्षक तेजकुमार रात्रे, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षको में हरी शंकर चन्द्रा, मुपेंद्र सिंह,शिवधन बंजारे, सद्दाम पाटले, दिनेश धृतलहरे, हेमंत सिंह,दीपक उपाध्याय, विवेक राय,प्रशांत सिंह, सत्या पाटले।

https://npg.news/big-news/bilaspur-goli-kand-aaropiyon-ko-pakadane-ssp-ne-banai-17-sadasyiy-janch-team-5-hajar-inam-bhi-1233621