मनीष सरवैया@महासमुंद। पटवारी कार्यालय के सामने बिहान की महिलाएं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत काम करने वाले सभी क्रैडरो ने अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर महासमुंद जिला कलेक्टर का घेराव कर दिया। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
20 मार्च से आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत काम करने वाली पीआरएफ, एफएलसीआरपी, आरबीके, एडब्ल्यू, बैंक सखी अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं। बिहान महिलाओं के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत स्तर के जमीनी कार्यक्रम ढप पड़े हुए हैं। कलेक्टर कार्यालय घेराव के दौरान बिहान महिला के कैडरों ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।