Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बीएसएनएल से नागपुर में जुड़े 25 दिनों में 19 हज़ार ग्राहक

नागपुर | डेस्क: देश भर में मोबाइल कंपनियों द्वारा रिचार्ज की दर बढ़ाए जाने के बाद बीएसएनएल एक बार फिर ग्राहकों की बड़ी पसंद बन कर उभरा है. अकेले नागपुर में पिछले 25 दिनों में लगभग 19 हज़ार से अधिक नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े हैं.

ये वो ग्राहक हैं, जो अब तक जीओ, वोडाफोन आइडिया या एयरटेल का उपयोग करते थे. नए ग्राहकों के जुड़ने के बाद अब बीएसएनएल ने भी कहा है कि वह नेटवर्क की समस्या को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है.

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक यश पान्हेकर ने कहा कि पहले नागपुर शहर में एक महीने में सभी तरह के 1500 नए ग्राहक जुड़ते थे. लेकिन एक जुलाई से अभी तक लगभग 19,500 लोग बीएसएनएल से जुड़े हैं.

इनमें सर्वाधिक संख्या उन लोगों की है, जिन्होंने अपना नंबर किसी और नेटवर्क से पोर्ट किया है.

यश पान्हेकर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अगले छह महीने में नेटवर्क से जुड़ी सभी समस्याओं को हल कर लिया जाए और दिशा में बीएसएनएल ने काम भी करना शुरु कर दिया है.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल अपने 4जी टावर को 5जी टावर में बदलने का काम भी जल्दी शुरु करेगा. इसके बाद अगले साल तक बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 5जी सुविधा देना शुरु देगा.

The post बीएसएनएल से नागपुर में जुड़े 25 दिनों में 19 हज़ार ग्राहक appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/bsnl-recharge-coverage-map-20250725/