हत्या, फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने जैसे कई गंभीर मामलों को अंजाम देने वाले अब जवानों के हत्थे चढ़ गए हैं। गिरफ़्तार किए गए 9 नक्सलियों में एक नक्सली के उपर एक लाख रुपए का ईनाम भी था। बता दें कि- बीजापुर ज़िले में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है, जिसमें आज थाना बासागुड़ा के जवानों के साथ कोबरा 210, सीआरपीएफ 168 बटालियन व 229 बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान के लिए निकली थी। नक्सलियों ने इन जवानों को देख लिया और भागने की कोशिश करने लगे,तभी जवानों ने फ़ुर्ती से काम करते हुए घेराबंदी करके नक्सलियों को पकड़ लिया। इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फ़ोटक सामग्री भी बरामद की गई है।