विशेष संवादाता, रायपुर
प्रदेश भाजपा संगठन के आला नेताओं की गोपनीय बैठक और उसकी गुप्त चर्चा का राजफाश हो गया है। पूरी बैठक में जो तय हुआ और जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसका रोडमैप बनाने का जिम्मा अब प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल को दिया गया है। बैठक में प्रदेश संगठन को रास्ता दिखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी शामिल थे। बावजूद इसके पार्टी की गुप्त बैठक का गोपनीय भोजन से लेकर अलग अलग टेबल में बैठे गुटों और मुद्दों को किसी ने लीक कर दिया।
धमतरी के गंगरेल रिजॉर्ट में गुरुवार को पूर्व निर्धारित गोपनीय बैठक काम सियासी पिकनिक ज्यादा लगी। गंगरेल डैम के पास मॉर्निंग वॉक, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर दर्शन भाजपा नेताओं ने किया। सभी ने साथ ही नाश्ता किया लेकिन अलग अलग गुटों और टेबल में अपने अपने लोगों के साथ। धमतरी के जिला स्तर के नेताओं को सारा अरेंजमेंट करने कहा गया था। युवा मोर्चा और जिला संगठन के नेता दिनभर आवभगत में लगे रहे। बंद कमरे में बैठक करने आमंत्रित 25 टॉप लीडर्स अंदर सिर्फ औपचारिक बातें किये और खाने की टेबल में ज्यादा गंभीर चर्चाएं हुईं। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ ही क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी पहुंचे थे। देर शाम सभी अंगारमोती माता के मंदिर दर्शन कर लौट गए।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को चुनावी रोड मैप तैयार करने को कहा गया है। दोनों ही नेता जल्दी ही अलग-अलग संभागों में इस संबंध में बैठक करेंगे, इसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर जामवाल समेत केंद्रीय नेताओं को सौंपी जाएगी।
पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय सरगुजा संभाग के भाजपा के बड़े नेता हैं। इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें भी भेजा गया था। मगर साय इस बैठक में नहीं आए। वो जशपुर में ही मौजूद थे। डॉ.रमन सिंह पैर के नाखुन का इलाज कराने दिल्ली गए थे। वो भी इस बैठक में शामिल नहीं थे। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और प्रेम प्रकाश पांडे को इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया था।