रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के राष्ट्र पुत्र वाले बयान पर कहा कि इसमें क्या है, हम सब भारत माता के पुत्र पुत्रियां ही तो हैं। राहुल गांधी भी इस देश के हैं। राबर्ट वाड्रा को राष्ट्र दामाद घोषित करने के केदार कश्यप के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास गांधी परिवार की आलोचना के अलावा कुछ नहीं है। वो बेरोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर कुछ बोलना नहीं चाहते, मुद्दे से भटकना चाहते हैं।
PMGSY को लेकर कल सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जितनी भी केंद्र की योजना है अब 50-50% का है। जितना श्रेय केंद्र सरकार को जाता है उतना श्रेय हमें जाता है। बीजेपी के लोग हल्ला करते रहते हैं प्रदेश की सड़क खराब है। प्रधानमंत्री तारीफ करते हैं, छत्तीसगढ़ के सड़को की। गोधन न्याय योजना की पीएम तारीफ करते हैं। मिलेट्स के लेकर PM तारीफ करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी सिर्फ हल्ला करती हैं।