बिलासपुर—बीरी रात रिमझिम बारिश के बीच शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा सामने आया है। तिफरा ओव्हरब्रिज के पास एसबीआर कालेज के सामने सिलेन्डर से भरा मिनी ट्रक पलट गया है। जिसकेचलते गैस सिलेन्डर रास्ते में जहां तहां विखर गया। दूसरा बड़ा हादसा मंगला चौक के पास उस्लापुर बायपास सड़क चौक में दो स्कार्पियों के बीच जबरदस्त टक्कर की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। दोनो स्कार्पियों में कितने लोग बैठे थे…किसने घायल हुए फिलहाल खबर लिखे जाने तक जानकारी मिल पायी है।
बीती रात रिमझिम फुहार के बीच दो बड़ा हादसा सामने आया है। पहला हादसा मगला चौक के पास उस्लाफुर बायपास चौक पर दो स्कार्पियों के बीच जरदस्त भिडन्त हो गयी है। दोनो स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गये है। दोनों वाहनों की स्थिति देखने के बाद लोगों में कयास लगाया जा रहा है कि दोनो स्कार्पियों में सवार यदि किसी को जान से हाथ धोना पड़ा होगा तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
छानबीन के दौरान बात सामने आयी है कि एक स्कार्पियों उस्लापुर की दिशा से नेहरू नगर की तरफ जा रहा था। जबकि दूसरा स्कार्पियो महाराणा प्रताप चौक से आकर मंगला चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उस्लापुर की तरफ से आने वाली गाड़ी ने दूसरे स्कार्पियों को टक्कर मार दिया। जिसके चलते टक्कर मारने और टक्कर खाने वाली गाड़ियों के परखचच्चे उड़ गये है।
टक्कर इतना जबरदस्त है कि दोनो गाड़ियों के एअरबैग खुले पाये गये है। स्कार्पियों में खून के निशान भी हैं। गाड़ी के अन्दर सीट भी टूच चकी है। लोगों की माने तो स्कार्पियों के बीच टक्कर 12 से एक बजे रात्रि के बीच हुई होगी। इसमें एक गाड़ी रायगढ़ पास की है। जबकि दूसरी गाड़ी रेलवे में चलने वाली है। फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दोनों गाड़ियों में कितने लोग सवार थे।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार दोनो स्कार्पियों के ड्रायवर का नाम अमनराज टण्डन और अनुराग पटेल है। अमर राज आसामी सिटी कालोनी का निवासी है। अनुराग पटेल ईमली पारा में रहता है। दोनो का मुलायजा करवाया गया है।
सिलेन्डर से भरा मिनी ट्रक पलटा
भारत पेट्रोलियम का मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएन 8962 सुबह करीब 4:30 बजे के आस पास तिफरा ओवर ब्रिज स्थित एसबीआर कालेज के सामने पलट गया। ट्रक भिलाई से बिलासपुर के रास्ते कोरबा की तरफ जा रहा था। तिफरा ओवर ब्रिज के अंतिम सिरे पर बने डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। ट्रक में रखे 200 गैस सिलेंडर सड़क पर जहां तहां विखर गए। ट्रक पलटने से ड्राइवर और कंडक्टर को चोट पहुंची है। बहरहाल विखरे सिलेन्डर को एकत्रित कर सड़क के किनारे जमा लिया गया है। ट्रक को भी खड़ा कर लिया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक चालक दुर्गेश ने बताया आगे एक ट्रक जा रहा था। अचानक ट्रक के हटते ही डिवाइडर नजर आया। उसे उम्मीद नहीं थी कि सामने डिवाइडर का सामना करना पड़ेगा। इल समय उसकी गाड़ी ढलान में थी। बहुत कम समय होने के बावजूद दुर्घटना को टालने का प्रयास किया। गाड़ी का बैलैंस बिगड़ गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक पलट गया।