नौ ग्रहों के परिवार में राजकुमार के पद से सम्मानित बुध को बुद्धिप्रदाता ग्रह माना जाता है और यह जातकों के करियर, रुपए-पैसे पर प्रभाव डालते हैं. बुद्ध की चाल से ही विद्या, बुद्धि और बल तय होता है. यह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी माने जाते हैं. बुध ग्रह 16.03.2023 को अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश करेगा.
ज्योतिष के नियमानुसार, कोई भी ग्रह अपनी नीच राशि में पीड़ित, बलहीन या कमजोर होता है. ऐसी स्थिति में बुध ग्रह के फल बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं होंगे. मीन राशि बुध की नीच राशि मानी जाती है जबकि कन्या में बुध उच्च के रहते हैं.
16.03.2023 को दिन 10 बजकर 47 मिनट पर बुध मीन में गोचर कर रहे हैं. उच्च राशि में बुध लगभग शुभ फलदायी होते हैं तो, नीच राशि में नेगेटिव इफेक्ट ज्यादा डालते हैं. ऐसे में बुध का मीन राशि में परिवर्तन आपकी राशि के लिये कैसा रहेगा.
The post बुध का हो रहा है मीन राशि में गोचर, जानिए नीच राशि का प्रभाव कितना शुभ ? appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.