सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश की पूजा की जाती है। साथ ही बुधवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि भगवान गणेश के शरण में रहने वाले साधकों को जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती है। साथ ही जीवन में आने वाली बलाएं भी टल जाती हैं। अतः साधक श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की पूजा करते हैं। अगर आप भी धन संबंधी परेशानी से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भक्ति भाव से गणेश जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों (Ganesh Mantra) का जप करें।
मेष राशि के जातक बुधवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ गणेश्वराय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
वृषभ राशि के जातक भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए ‘ॐ गणेशाय नमः’ मंत्र का जप करें।
मिथुन राशि के जातक बुध देव को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ गणपतये नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
कर्क राशि के जातक गणेशजी की कृपा पाने के लिए ‘ॐ गणप्रदाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
सिंह राशि के जातक बुध देव को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ गणेशाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
कन्या राशि के जातक सफलता पाने के लिए बुधवार को ‘ॐ गणचराय नमः’ मंत्र का जप करें।
तुला राशि के जातक बुधवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ गणजिते नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
वृश्चिक राशि के जातक गणपति बप्पा की कृपा पाने के लिए ‘ॐ गणनाथाय नमः’ मंत्र का जप करें।
धनु राशि के जातक भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ गुणप्रियाय नमः’ मंत्र का जप करें।
मकर राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए ‘ॐ गणप्राणाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
कुंभ राशि के जातक आर्थिक संकट से निजात पाने के लिए ‘ॐ गणसेनाय नमः’ मंत्र का जप करें।
मीन राशि के जातक बुधवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ गणप्रभवे नमः’ मंत्र का पांच माला जप करें।
अगर आप मनोवांछित फल पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को मोदक और दूर्वा अर्पित करें। इस समय गणेश जी के नामों का मंत्र जप करें। वहीं, पूजा समापन के बाद हरे रंग की चीजों का दान अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार करें। इस उपाय को करने से गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा साधक पर बरसती है।
The post बुधवार के दिन राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप appeared first on CG News | Chhattisgarh News.