घी भारतीय खानपान का जरूरी हिस्सा है। जिसकी थोड़ी सी मात्रा पड़ते ही खाने का स्वाद और सेहत दोनों बढ़ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं घी के इस्तेमाल से आप त्वता की भी सेहत और रंगत को बढ़ा सकते हैं? अगर नहीं तो यहां जानें इनके बारे में और साथ ही फेस पैक को बनाने के तरीके भी।
शुद्ध घी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की अशुद्धियां दूर होती हैं, वह नर्म-मुलायम बनती है और उसके खूबसूरती भी बढ़ोतरी होती है। इससे एक से बढ़कर एक उपयोगी फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में ।
रंगत निखारने के लिए
सामग्री- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर, आवश्यकतानुसार शुद्ध घी
विधि
नमी रहेगी बरकरार
सामग्री- 1 टीस्पून शुद्ध घी, 2 टीस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल
विधि
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए
सामग्री- 1 टीस्पून शुद्ध घी, 2 केसर के धागे
विधि
दिखेंगी हरदम जवां
सामग्री- 1 टीस्पून चंदन पाउडर, आवश्यकतानुसार शुद्ध घी
विधि
बेदाग त्वचा के लिए
सामग्री- 1 टीस्पून नीम की पत्तियों का पाउडर, 1 चुटकी हल्दी, आवश्यकतानुसार घी
विधि
कोमल त्वचा के लिए
सामग्री- 1 टीस्पून कॉफी पाउडर, 1 टीस्पून क्रश्ड शुगर, 1/2 टीस्पून शुद्ध घी, 1/2 टीस्पून नारियल का तेल
विधि
The post बेदाग-निखरी और कोमल त्वचा के लिए करें घी से बने फेस पैक का इस्तेमाल appeared first on CG News | Chhattisgarh News.