दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के दौरे पर थे। वही बेमेतरा के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक परिवार नें बीवी बच्चों के साथ पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हड़कंप मच गया।
बता दे कि सीएम का काफिला कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल होते ही एक परिवार ने अपनी पत्नी और बच्चे के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद तत्काल मौके में मौजूद पुलिस के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर आनन-फानन में सिटी कोतवाली थाना ले जाया गया । उक्त पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रमोद साहू बताया जा रहा है। वह परिवार अपने बच्चों के पढ़ाई को लेकर चिंतित है और वह कई बार शासन व प्रशासन से गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं. एक स्कुल से उनके बच्चों का नाम काटा गया है! जिसके कारण पूरा परिवार आत्मदाह करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुंचे थे