Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बेमेतरा : बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले के 3940 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से आज वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किस्त 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का आंतरण किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवा एवं युवतियां ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े रहे। बेमेतरा जिले में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में किया गया। जिसमें कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र जोशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित शिक्षित बेरोजगार युवक उपस्थित थे। बेमेतरा जिले के कुल 3940 हितग्राहियों के खाते में बेरोजगारी भत्ते की कुल राशि 98.50 लाख रुपये अंतरित की गई। प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरण किया जा चुका है। हितग्राहियों ने राशि मिलने पर इस राशि का उपयोग अपने आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य जरूरी कार्यों में व्यय करने की बात कही। जिले के के शिक्षित बेरोजगार युवकों ने द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

The post बेमेतरा : बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले के 3940 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=86521