दंतेश्वर कुमार@दंतेवाड़ा। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को चुनावी मुद्दा बनाकर प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को धोखा देने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोजगार कार्यालय घेराव एवं तालाबंदी करने जिले के हजारों युवाओं ने नया बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर रोजगार (कलेक्टर) कार्यालय का घेराव कर हल्ला बोला एवं तालाबंदी किया. बेरोजगार भत्ता और स्थानीय भर्ती को लेकर युवा मोर्चा ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ा . युवाओं में इतना आक्रोश दिखा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की युवाओं की मांगे रोज़गार देने, भूपेश सरकार के साथ आक्रोश में हल्ला बोला.
नया बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए रोजगार (कलेक्टर) कार्यालय तक नारे लगाते हुए भूपेश सरकार झूठ बोलना बंद करो, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता साढ़े 4 साल का 1 लाख 35 हजार देने की मांग की .
युवाओं को संबोधित करते हुए महेश गागड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनघोषणा में 36 घोषणा पत्र को गंगाजल का कसम खा कांग्रेस सत्ता में आने के बाद जितने वादे और घोषणाएं की सब के सब धरे रह गए। महिला स्व सहायता समूहों का कर्जा माफ नहीं किया , हर युवा को रोजगार देने का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपये नहीं दिए। प्रशिक्षु को 10 हजार रुपए शासकीय भत्ता नहीं दिया गया, सभी लोगों को मुफ्त दवा और इलाज सिर्फ घोषणा ही रह गई। किसानों के लिए बनाई गई योजना गोधन न्याय योजना महज एक चुनावी जुमला बन कर रह गया. बुजुर्गों को 1500 रूपये पेंशन नहीं दिए. महेश गागड़ा ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी पर निशाना साधते हुए कह कमीशन और ठेकेदारी करने में लगे हुए हैं इस लिए क्षेत्र की विकास नही कर पा रहे हैं।