बैठक में नाराज कलेक्टर ने कहा…फिर इन ठेकेदारों पर करो कार्रवाई..निगम को आदेश…इस बात का रखें पूरा-पूरा ख्याल
बिलासपुर—आचार संहिता के बाद प्रशासनिक काम काज को लेकर मंथन सभागार में कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक किया। इस दौरान विभागवार अधिकारियों के साथ काम काज को लेकर मंथन किया। किसी को फटकारा तो किसी को काम काज में लापरवारी को लेकर उचित निर्देश दिाय। कलेक्टर ने इस दौारन शासकीय भवनों, सड़कों समेत सभी निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की।
मंथन सभागार में कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियो के साथ मैराथन बैठक कर काम काज की प्रगति को लेकर मंथन किया। इस दौारन कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यो को निर्धारित समय सीम का अन्दर पूरा करें। लेकिन इस दौरान गुणवत्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखें।
जल जीवन मिशन के कामों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को जामकर फटाकारा। ढिलाई बरतने वाले ठेकेदारों को तलब करने को कहा। कलेक्टर ने निर्माण कार्योे की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने दुहराया कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, राष्ट्रीय राजमार्ग, एडीबी, पीएमजीएसवाई और नगरीय निकायों में संचालित निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की गई।
इस दौारन अवनीश शरण ने निगम को निर्देश दिया कि बारिश के पहले सभी नालों की साफ-सफाई अनिवार्य रूप से कर ली जाए । कही भी जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। बीटी के चल रहे कामों को जल्द से जल्द से पूरा करें। कलेक्टर ने विभागवार एक-एक कार्यों की मांगी।
कलेक्टर ने दुहराया कि यदि काम काज के दौारन जमीन विवाद का मामला सामने आए तो जानकारी तत्काल साझा करें। ताकि टीएल बैठक में समय पर निराकरण किया जा सके। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पीव्हीटीजी बैगा बहुल इलाकों में बसाहटों को जोड़ने के लिए प्राथमिकता से काम करें।
कलेक्टर ने कहा कि ईई से लेकर सब इंजीनियर तक सभी लगातार फील्ड का दौरा करें। काम काज में गुणवत्ता मॉनिटर करें। लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागों के बीच कही समन्वय में दिक्कत आ रही है तो तत्काल जानकारी दें।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष साहू, सभी जोन कमिश्नर, सभी निर्माण एजेंसियों के कार्यपालन अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद थे।