पुडुचेरी। हाल ही में एक बोतलबंद पानी की बोतल में एक मरी हुई छिपकली मिली थी। बोतल पुडुचेरी में एक थिएटर कैंटीन में बेची गई थी।
घटना उस समय हुई जब समीनाथन नाम का एक व्यक्ति पुडुचेरी में राजीव गांधी चौक के पास एक थिएटर में फिल्म देखने गया था। इस दौरान समीनाथन ने कैंटीन से पानी की बोतल खरीदी।
जब समीनाथन पानी पीने लगा तो उसकी पत्नी ने अचानक बोतल के अंदर कुछ तैरता हुआ देखा। तभी उन्हें बोतल के अंदर एक मरी हुई छिपकली मिली।
तत्काल, समीनाथन ने कैंटीन में विक्रेता को इसकी जानकारी दी। घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समीनाथन की पत्नी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।