कमलेश हिरा@कांकेर। बाईपास नेशनल हाईवे 30 गढपिछवाड़ी के पास बोरगाडी पलटनें से गाड़ी में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कांकेर शहर से सटे ग्राम गढपिछवाडी बाईपास नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक जिसके ऊपर ड्रील करने की मशीन लोड था अचानक अनियत्रित होकर पलट गया जिससे हरी शंकर सिंह ओरछा मध्य प्रदेश निवासी 20 वर्षीय युवक की मशीन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के साथी राजपति सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी और अन्य लोगों के साथ पाईप पिछाने सड़क किनारे खोदाई का काम करते हैं और ड्रिल मशीन को ट्रक में लोड कर वह मानकेसरी से रायपुर ले जा रहे थे। ट्रक को चालक सुमन साहू चला रहा था। गडपिछवाड़ी मोड़ के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के डाला में उसका साथी मृतक हरिशंकर बैठा था जो ट्रक पलटने से ड्रिल मशीन के नीचे दब गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।