Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ब्रिटेन की नई PM लिज ट्रस का शपथ ग्रहण आज,लंदन नहीं स्कॉटलैंड में होगा समारोह, क्वीन एलिजाबेथ दिलाएंगी शप‍थ

लंदन। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस आज6 सितबंर को शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह इस बार स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा। आमतौर पर यह लंदन के बकिंघम पैलेस में होता है। लेकिन, क्वीन इस वक्त स्कॉटलैंड में हैं। वो अब यात्रा नहीं कर पा रही हैं। इसलिए किसिंग सेरेमनी और नए PM की शपथ स्कॉटलैंड में होगी।

जॉनसन और लिज दोनों क्वीन के पास जाएंगे

जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे। इसके बाद महारानी को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे। फिलहाल, क्वीन एलिजाबेथ यहीं हैं। 96 साल की क्वीन को चलने में दिक्कत है, लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे।

क्‍या हैै किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी

जॉनसन जब क्वीन को इस्तीफा सौंप देंगे। इसके बाद लिज क्वीन से मिलेंगी। पारंपरिक रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी कहा जाता है। हालांकि इस बार क्वीन की खराब सेहत को देखते हुए यह सेरेमनी सिम्बॉलिक यानी प्रतीकात्मक होगी। शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा।

आधिकारिक नियुक्ति होते ही नई PM लिज वापस लंदन आएंगी। यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट से उनका पहला भाषण होगा। लंदन के समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजे भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री लिज अपनी कैबिनेट की नियुक्ति करेंगीं। क्वीन मंत्रियों को जूम कॉल पर शपथ दिलाएंगी। उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मंत्रियों को ‘सील या मुहर’ सौंपने की रस्म पूरी करेंगे।

https://theruralpress.in/2022/09/06/britains-new-pm-liz-truss-will-be-sworn-in-today-not-in-london-but-in-scotland-queen-elizabeth-will-administer-the-oath/