Coronation of Britain’s King Charles today: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की आज वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में ताजपोशी होगी. देश में 70 साल बाद इस समारोह का आयोजन होगा. ब्रिटेन में इससे पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी. तब वो 27 साल की थीं. चार्ल्स की उम्र उस वक्त 4 साल थी. अब किंग चार्ल्स 74 साल के हैं.
पिछले साल 8 सितंबर को क्वीन एलिजाबेथ का निधन हो गया था. तब वो 96 साल की थीं. उनकी मौत के बाद चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराज घोषित किया गया था. हालांकि उनकी ताजपोशी अब होगी. एलिजाबेथ को भी उनके पिता किंग एल्बर्ट की मौत के बाद महारानी घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी ताजपोशी सोलह महीने बाद जून 1953 में हुई थी.
किंग चार्ल्स की ताजपोशी में £100 मिलियन पाउंड यानी करीब एक हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है. ये पैसा ब्रिटेन के टैक्सपेयर्स की ही जेब से लिया गया है. इसमें रॉयल खजाने का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इसे देखते हुए ब्रिटेन में कई लोग ताजपोशी समारोह का विरोध भी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, किंग चार्ल्स के पास सैंड्रिंघम में 75 मिलियन पाउंड यानी 771 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
सेरेमनी में देश-दुनिया से कई सेलेब्रिटीज और करीब 200 देशों के पॉलिटिकल लीडर्स/रिप्रेजेंटेटिव्स शामिल हो रहे हैं. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी ताजपोशी के लिए न्योता मिला था, लेकिन वो समारोह में शामिल नहीं होंगी. उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ भारत को रिप्रेजेंट करेंगे. इसके अलावा, जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और उनकी पत्नी किको से लेकर स्पेन के किंग फिलिप VI और क्वीन लेटिजिया तक करीब सौ राष्ट्राध्यक्षों के सेरेमनी में भाग लेने की उम्मीद है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की ताजपोशी से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अपनी परंपरा जारी रखेंगे. हालांकि समारोह में फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन हिस्सा लेंगीं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ताजपोशी के लिए लंदन पहुंच चुके हैं. उनके अलावा EU प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज भी समारोह में शामिल होंगे. वहीं रूस, बेलारूस, म्यांमार, अफगानिस्तान, सीरिया, वेनेजुएला और ईरान जैसे देशों को न्योता नहीं दिया गया है.
The post ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ताजपोशी आज : 70 साल बाद हो रहा समारोह, 1 हजार करोड़ होंगे खर्च appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.