Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बड़वारा थाना क्षेत्र के मिशन चौक में अनियंत्रित होकर दुकान पर चढ़ा हाइवा वाहन, युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

कटनी/ बड़वारा
बड़वारा थाना क्षेत्र के मिशन चौक में रविवार को मुख्य मार्ग से गुजर रहा एक हाइवा अनियंत्रित होकर अंडे की दुकान में घुस गया। दुर्घटना में दुकान संचालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मिशन चौक में जाम लगा दिया।

दुकान पर बैठा था युवक
जानकारी के अनुसार बड़वारा निवासी सलमान खान पिता हुसैन खान 39 वर्ष की मिशन चौक में अंडे आदि की दुकान थी। रविवार की सुबह 11 बजे के लगभग सलमान दुकान में बैठा था। उसी दौरान एक हाइवा मुख्य मार्ग से गुजरा और अनियंत्रित होकर सलमान की दुकान में जा घुसा। दुर्घटना में युवक को गंभीर चोट आई। स्थानीयजन दौड़े और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और गुस्साए लोगों ने मिशन चौक में जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अध‍िकारी
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी किशोर दुवेदी बल के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, एसडीओपी उमराव सिंह भी बड़वारा पहुंचे और लोगों को समझाइश देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। लगभग दो घंटे बाद लोग माने और रास्ता छोड़ा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है। साथ ही ट्रक चालक को पकड़ लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है।

The post बड़वारा थाना क्षेत्र के मिशन चौक में अनियंत्रित होकर दुकान पर चढ़ा हाइवा वाहन, युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=160285