अंकित सोनी@सूरजपुर। बस हादसे का शिकार हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री के दिये बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच को बताता है। वह एक दुर्भाग्यजनक घटना पर भी अब राजनीति कर रहे हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के लिए यह निंदनीय बात है।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस सड़क का लोकार्पण करने आए थे उसी में कार्यकर्ताओं की मौत हो गई,।