नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। भाजपा पार्षद ने नगर निगम आयुक्त पर मारपीट और गाली गलौज का लगाया। जैसे ही भाजपा पार्षद के साथ मारपीट की भनक भाजपाईयों को हुईं, बड़ी संख्या में भाजपाई बसंतपुर थाने पहुंचे और आयुक्त पर एफआईआर दर्ज की बात कही, तीन घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भाजपा के दिग्गज नेताओ ने एसडीएम अरुण वर्मा और सीएसपी अमित पटेल से लंबी चर्चा की। दबाव बढ़ता देखकर पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज की।
पार्षद का कहना है कि बड़ा त्योहार नवरात्रि होता है। मेरे वार्ड नंबर 45 में सबसे बड़ा मंदिर पाताल भैरवी मंदिर है। जहां पूरे प्रदेश से और राज्य से दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं। वार्डवासियों द्वारा मेरे से लगातार मांग की जा रही थी। उस गड्ढे को पाटा जाएं, नहीं तो कुछ भी घटना हो सकती है। मैं आवेदन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से बार-बार मैं इस विषय को जानकारी दिया हूं। मैंने कलेक्टर से भी पूरे मामले की शिकायत की है। कमिश्नर को मैंने लगाया उन्होंने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में रखा है,आज मैं स्वयं उनके पास गया और मैंने कहा कि मेरे नंबर को ब्लैक लिस्ट से हटाईये तो उन्होंने कहा कि तुम कौन होते हो मेरे घर में आने वाले ब्लैक लिस्ट से हटाने वाले मेरे को भी नहीं जानते हो क्या तुम जैसी बात कही गई।
अश्लील गालीगालौज किया गया। आज पूरे मामले की शिकायत को लेकर बसंतपुर थाने पहुंचे थे। पूरे मामले की शिकायत की गई है।
वहीं इस पूरे मामले में राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि अभी थाना बसंतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद गगन आईच अभी आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। उसके पश्चात भी कुछ काम को लेकर कमिश्नर के घर के बाहर गए हुए थे। उनसे कुछ वार्तालाप करने अभी इन्होंने अपने साथ मारपीट और गाली-गलौज का आवेदन दिया है, जो कि आवेदक को लेकर इसमें जांच में लिया गया है इसमें अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शीघ्र रही की जाएगी।