संजू गुप्ता@कबीरधाम। पंडरिया विधानसभा 71 से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने नामांकन भरा है। अपने कार्यकर्तायों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंची। पंडरिया विधानसभा के रिटर्निग ऑफिसर संदीप ठाकुर के नाम निर्देशन दिया। साथ ही संविधान का शपथ लिया। कार्यकर्ताओ में उत्साह, भावना बोहरा अपने जीत के प्रति उन्होंने दावा किया। कांग्रेस के नीलकंठ से उनका कड़ृा मुकाबला होगा।
बता दें पहली सूची में बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. इसके बाद दूसरी सूची में 64 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था. जिससे कुल प्रत्याशियों की संख्या 85 हो गई थी. अब एक और प्रत्याशी के ऐलान के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 4 नाम होल्ड पर रखे हैं.
ये 4 सीटें अब भी बची
भाजपा ने अब कर प्रदेश में 85 उम्मीदवार उतारे थे. आज एक और प्रत्याशी के ऐलान के बाद ये संख्या 86 हो गई है. हालांकि, 4 सीटें अब भी बची हैं. इसमें बेमेतरा, बेलतार, कसडोल और अंबिकापुर शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है की शाम तक इनकी भी लिस्ट जारी की जा सकती है.