रायपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंच चुके हैं। ओम माथुर ने इस दौरान बयान देते हुए कहा कि बीजेपी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा। चौकाने वाले नाम ही आयेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कौन बनेगा मुख्यमंत्री वाले बयान पर ओम माथुर ने तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी चिंता करें। आपस में उनकी कुछ दिन से खींचतान चल रही है उसकी चिंता करें। पर्यवेक्षक आयेंगे बात करके जायेंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कहा चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे।