Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भाजपा युवा नेताओं ने जलाया राहुल गांधी का पुतला…नेताओं ने कहा…120 करोड़ का किया अपमान…देश में सभी हिन्सात्मक घठना में कांग्रेस का हाथ
बिलासपुर–भाजपा युवा नेताओं ने सदन में हिन्दू धर्म पर दिए गये बयान के खिलाफ राहुल गांधी का पुतला जलाया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगायाकि राहुल गांधी ने साजिश के तहत धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया है। जिसके चलते आस्थावानों की भावनाओं को चोट पहुंची है।
  भाजपा युवा नेताओं ने आज पुराना बस स्टैण्ड स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया है। इस दौरान युवा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही हिन्दू विरोधी मानसिकता रखती है। कांग्रेस ने दमनात्मक नीतियों से हिन्दू धर्म को मानने वालों के हितों पर सदैव कुठाराघात किया है। तुष्टिकरण की राजनीति कर संविधान का अपमान किया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भरे सदन में हिंदू धर्म के लोगो को नफरत फैलाने वाले और हिंसक भाषण दिया है।
पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि पूरे देश ने भरी सदन में संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के खिलाफ जहर उगला है। सदन में राहुल गांधी का असली चेहरा देश वासियों के सामने आ गया। गांधी ने धर्म विशेष से जुड़े लोगो का समर्थन किया है। किशोर ने कहा कि एक तरफ से राहुल गांधी भाषण देते हैं कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। दूसरी तरफ शांति प्रिय हिन्दू समाज को हिंसक बता कर बदनाम करने का काम किया है।
निखिल केशरवानी ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को कलंकित कर दिया है। तथ्यहीन झूठी बाते कर दुनिया में सदन का अपमान किया है। 120 करोड़ शान्ति पसंद हिन्दू समाज को अपमानित भी किया है। देश में अबतक जितने आतंकवादी घटनाएं हुई है इसके पीछे कांग्रेस के लोग जिम्मेदार है। सभा को मनीष अग्रवाल जयश्री चौकसे अंकित पॉल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अजीत भोगल चंद्रप्रकाश मिश्रा रंगा नादम ओमकार पटेल धनंजय गोस्वामी महर्षि वाजपेई सोनू रजक हेमंत गुप्ता नितिन छाबड़ा ऋषभ चतुर्वेदी तुषार चंद्राकर भास्कर पटेल टिकेश्वर कौशिक अजय यादव अंकित गुप्ता अथर्व यादव अंकित मिश्रा अंचल दुबे संदीप यादव मनीष सिहारे निखिल श्रीवास समर्थ सिंह दीपक साहू श्रद्धा जैन रीना गोस्वामी यश गौराहा देवाशीष दत्ता आशीष यादव ड्रोन साहू चंदाना गोस्वामी अनिल सिंह संस्कार सोनी आयुष यादव मोहित पटेल तनुज वोहरा अशोक राजपूत आयुष मेहता अभिषेक तिवारी मोनू जायसवाल अनीश तिवारी सहित भाजपा और युवामोर्चा के कार्यक्रता उपस्थित थे।
https://www.cgwall.com/bjp-youth-leaders-burnt-the-effigy-of-rahul-gandhi-leaders-said-that-rs-120-crore-was-insulted-congress-is-involved-in-all-the-violent-incidents-in-the-country/