नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 मैच होने वाला है। 24 नवंबर 11 बजे से ऑनलाइन टिकट मिलेगा। Paytm के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। रायपुर के इंदौर स्टेडियम से कलेक्ट करना टिकट होगा। Payment के डिटेल्स ले कर जाना जरूरी होगा। शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑफलाइन टिकिट मिलेगा। अपर स्टैंड 3500, लोवर स्टैंड 7500, 5000 और 4000 रुपए, सिल्वर स्टैंड 10,000, गोल्ड स्टैंड 12,500, प्लेटिनम स्टैंड 15,000, कॉरपोरेट बॉक्स 25,000 रुपए, स्टूडेंट्स को टिकट 1 हजार में मिलेगा।