Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भालू के हमले से बुजुर्ग घायल, खेत में लगे सब्जी के फ़सल में पानी देने के दौरान हमला, हालत गंभीर

 

रवि तिवारी@देवभोग। ब्लॉक के दीवानमुड़ा ग्राम पंचायत में आज सुबह 10 बजे भालू ने गॉव के बुजुर्ग व्यक्ति जुगेश्वर यादव (60) पर हमला कर दिया.. घटना तब घटी ज़ब बुजुर्ग व्यक्ति अपने खेत में लगाए गए सब्जी के फ़सल में पानी देने खेत गया था.. इस दौरान वह जैसे ही बरही नदी के किनारे पहुंचा. वहां झुंड में मौज़ूद भालू ने एकाएक बुजुर्ग पर हमला कर दिया.. भालू के द्वारा हमला किये जाने के बाद बुजुर्ग चीख पुकार मचाने लगा.. इस दौरान आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर बुजुर्ग की जान बचाई.. लोगों को अपनी और आते देख भालू बरही नदी की ओर भाग निकला.. गॉव के बाबूलाल ने बताया कि भालू ने बुजुर्ग का चेहरा नोंचने की कोशिश किया है.. वहीं बुजुर्ग के चेहरे में भालू के नाख़ून के निशान भी है..वहीं घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रकाश साहू ने बताया कि बुजुर्ग के दाहिने तरफ कान के ऊपर वाले हिस्से में सिर में बहुत ज्यादा चोट लगा है.. डॉक्टर साहू ने बताया कि अभी घायल को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, वहीं उच्च सेंटर रेफर किया जायेगा.. उन्होंने घायल की स्थिति स्थिर बताया है..

शाम होते ही मंडराने लगते हैं चार से पांच भालू-: गॉव के बाबूलाल ने बताया कि पिछले पखवाड़े भर से गॉव में शाम होते ही बरही नदी और डोंगरीपारा से लगे खेतों के किनारों में भालू ग्रामीणों को दिखने लगता है. वहीं शाम होते ही भालू के आने की खबर सुनकर ग्रामीणों में भी दह शत का माहौल है.

https://khabar36.com/elderly-injured-in-bear-attack/