लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस नेपिछले हफ्ते भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद पर हमले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों को हरियाणा के शहजादपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनकी पहचान प्रशांत, विकास और लविश के रूप में हुई है। चौथे आरोपी की पहचान विकास गोंदर निसिंग के रूप में हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला है।
हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद को 28 जून को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी । सहारनपुर जिले के देवबंद में जब हमलावरों ने आज़ाद की कार पर गोलीबारी की तो एक गोली आज़ाद के पेट में जा लगी।