मेडिकल कालेज राजनांदगॉव में भाजपा द्वारा 12 से 19 जून तक मरीजो के कल्याण हेतु आयोजित समस्या एवं सुझाव शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर के समापन के अवसर पर आज पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कांग्रेस सरकार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में व्याप्त समस्याओं के लिए आड़े हाथों लेते आरोप लगाया है की एमसीएच में समस्याओं का अंबार है और वर्तमान कांग्रेस शासन में राजनांदगांव जिले से सौतेले व्यवहार के चलते इन समस्याओं के निराकरण हेतु कोई समाधानकारक कार्यवाही नहीं की जा रही है। चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में व्याप्त समस्याओं में से एक प्रमुख समस्या है मरीजों के लिये सीटी स्कैन मशीन का आभाव। मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव में मरीजों द्वारा सीटी स्कैन मशीन की मांग विगत चार सालो से की जा रही है जिसे भूपेश सरकार केवल घोषणा करके भूल चुकी है । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा सीटी स्कैन मशीन की घोषणा करने के 6 माह बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सी टी स्कैन मशीन नहीं लगाया जाने बेहद शर्मनाक, गंभीर लापरवाही एवं आज संवेदनशीलता का परिचायक है। पूर्व सांसद मधु ने कांग्रेस शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल अपने कार्यकाल में घोषणा करने के बावजूद राजनांदगॉव को 02 करोड़ की एक सीटी स्कैन मशीन तक नहीं दे सके जबकि डॉक्टर रमन सिंह ने राजनांदगॉव को 400 करोड़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अनमोल सौगात दे दी जिसे संस्कारधानी की आने वाली पीढ़ियों भी गर्व से याद करेंगी । राजनांदगॉव विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॅा0 रमन सिंह के गरिमामय कार्यकाल पर उंगली उठाने वाले चंद चाटुकार कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए पूर्व संासद मुध ने कहा है कि यह लोकतंत्र की अजीब विडंबना एवं विवशता है कि डॉ0 रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्षाे में भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में किये गये अभूतपूर्व विकास एंव निर्माण कार्य, और चहुमुखी विकास कतिपय कांग्रेसी नेताओं को नजर ही नहीं आता है । पिछले साढ़े चार वर्षो के कांग्रेस शासन में 02 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन ना दे सकने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता 400 करोड़ का मेडिकल कॉलेज देने वाले भाजपा के विकासपुरूष डॅा0 रमन सिंह जी पर उंगली उठाने की मूर्खता करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे कांग्रेसी नेताओं को अपने दृष्टिदोष की तत्काल जॉच करवाने की आवश्यकता है।
The post भूपेश 02 करोड़ की सी टी स्कैन मशीन नहीं दे सके जबकि डॉक्टर साहब ने दे दिया 400 करोड़ का मेडिकल कॉलेज अस्पताल : मधुसूदन यादव appeared first on .