Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मंत्री के स्वागत में,पॉकेटमारों की बल्ले बल्ले,फॉरेन करेंसी समेत हजारो रुपयो पर किया हाथ साफ,पुलिस सुरक्षा के बीच दर्जनों लोगों कट गई जेब

बिलासपुर।शपथ लेने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहली बार बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बिलासपुर शहर ने तोखन साहू का आतिशी स्वागत किया। जगह जगह चौक चौराहों पर न केवल आम जनता बल्कि कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ व्यापारी वर्ग ने भी मंत्री का फूल माला के साथ गर्म जोशी दिखाया।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पॉकेट मारो ने भी अपना हाथ साफ किया। स्वागत के बाद जितनी खुशी मिलनी चाहिए थी लोग बहुत दुखी नजर आए। किसी का वॉलेट, किसी का पेपर किसी का रुपया तो किसी का एटीएम कार्ड जेब से होने का अफसोस जाहिर कर रहे थे।

जैसे ही तोखन साहू का काफिला रेलवे स्टेशन से शहर की ओर प्रस्थान किया पॉकेट मार भी भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय हो गए। पॉकेटमारी  की पहली घटना  स्टेशन चौक में सामने आई।

तोखन का स्वागत करने पहुंचे  मुंगेली के रामेश्वर साहू ने बताया कि किसी ने पर्स पर कर दियाहै। रामेश्वर साहू के अनुसार पर्स में करीब 4500 रुपए, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही अन्य सामान थे। इसके अलावा पर परसदा निवासी मनीष कौशिक ने भी पर्स गायब होने की बात कही। मनीष ने जानकारी दिया कि पर्स में जरूरी दस्तावेजों के अलावा 1500 थे। 

स्वागत करने पहुंचे शिक्षक नेता संजय शर्मा का भी किसी ने पर्स पर कर दिया। संजय शर्मा ने बताया कि पर्स में एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड के अलावा 9000 रखे थे। इसके अलावा जरूरी दस्तावेज भी किसी ने पार कर दिया है।

 जब केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला अग्रसेन चौक के पास पहुंचा तो यहां भी पाकेटमारों ने करतब दिखाया। पॉकेटमारो ने  भीड़ को पानी पिला रहे विनायक नेत्रालय के   दो कर्मचारियों वॉलेट पर कर दिया। विनायक नेत्रालय के कर्मचारी गंगा प्रसाद साहू ने बताया कि पर्स में 15000 थे। इसके अलावा एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी था। विनायक नेत्रालय के एक दूसरे कर्मचारी सुनील शर्मा ने बताया कि उसके पर्स में ₹8000 थे किसी ने पर कर दिया है।

सीएमडी चौक के पास व्यापारी वर्ग ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री का आतिशी स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के फायदा उठाकर चोरों ने भी हाथ साफ करने का मौका नही छोड़ा।  चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी का वॉलेट पर हाथ साफ किया है। 

वॉलेट में फॉरेन करेंसीज यूरो के अलावा एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड रखा था। कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा के जेब से नकदी समेत किसी ने चाबी पर हाथ साफ किया है। केट के सदस्य विष्णु गुप्ता के जेब से पॉकेटमार ने 5000 रुपयों  पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा अज्ञात पॉकेट मारो ने एक दर्जन से अधिक लोगों का जेब साफ किया है।

https://www.cgwall.com/while-welcoming-the-minister-thousands-of-rupees-including-foreign-currency-were-snatched-away-by-pickpockets-dozens-of-people-were-killed-amidst-police-security/