नई दिल्ली। राजधानी में मच्छर मारने वाली कॉइल जलाकर सोने से दुर्घटना हो गई. यहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. यह घटना दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई है. परिवार कॉइल जलाकर सो रहा था. किसी समय कॉइल गद्दे पर गई, जिससे कमरे में जहरीला छुआं फैला गया और वहां सो रहे सभी लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे थाना शास्त्री पार्क में पीसीआर कॉल आई कि शास्त्री पार्क में मच्छी मार्केट में एक घर में आग लग गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि घटना में 9 लोग जख्मी हुए थे. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.