Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.
समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन. हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी..आरोपी गिरफ्तार..न्यायालय के सामने हुआ पेश
बिलासपुर—- मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष को मोबाइल से काल कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को सायबर सेल के प्रयास से पकड़ा गया। अपराध कबूल किए जाे के बाद विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आरोपी शुभम् रात्रे को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी सीपत का रहने वाला है।
सीपत पुलिस के अनुसार सात अक्टूबर को प्रदेश शसन में मछुआ कल्याम बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर की शिकायत अक्षात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। अपनी शिकायत में राजेन्द्र धीवर ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी के साथ अश्लील गाली गलौच किया है।राजेन्द्र धीवर ने यह भी बताया कि फोन करने वाले आरोपी ने एक्सीडेन्ट कर मारने की बात कही है।
राजेन्द्र धीवर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की मोबाईल नंबर 8234036958 को सायबर सेल के हवाले किया गया। मामले को विवेचना में लिया गया। पतासाजी के बाद जानकारी मिली कि जिस नम्बर से राजेन्द्र धीवर को जान से मारने की धमकी दी गयी है। दरअसल वह नम्बर सीपत निवासी किसी अभिषेक सूर्यवंशी के नाम पर है।
जानकारी के बाद तत्काल अभिषेक सूर्यवंशी को खोजबीन के बाद पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि उसका सिम गुम हो चुका है। इसके बाद पुलिस टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी शुभम रात्रे को हिरासत में लिया। शुभम् ने पूछताछ में बताया कि 4-5 दिन पहले सिम अपने घर के सामने रोड पर पाया। नाम पर सिम के नहीं होने के कारण अपनी पहचान छिपाकर मोबाईल से कॉल कर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त सिम और मोबाईल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पतासाजी में निरीक्षक हरिशचंद टाण्डेकर, उपनिरीक्षक राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, आरक्षक विनोद केवट, दिनेश कर्ष, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, का विशेष योगदान रहा।