टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश पहली बार MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को रिमोट की बटन दबाकर 3 किताबों का विमोचन किया। बता दें 75 सालों में ऐसा पहली बार है जब देश में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने MBBS के पाठ्यक्रम की हिन्दी की किताबों का विमोचन किया।
इसी के साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 8 भाषाओं में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि इसी साल 6 इंजीनियरिंग और 6 पॉलिटेक्टनिक कॉलेज में हिन्दी में पढ़ाई होगी। बाद में आईआईटी में भी हिन्दी में पढ़ाई होगी। आईआईएम की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…