Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मनरेगा कार्यों में लापरवाही:मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरने के रोजगार सहायक पर आरोप, ग्रामीणों का आरोप -हितग्राहियों के साथ मिलीभगत होने की भी आशंका

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ लोगों को मजदूरी के लिए कई प्रकार के योजनाओं में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है और बेरोजगारी दूर करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। वही दूसरी तरफ मनरेगा जो कि ग्रामीणों का मुख्य कार्य है जिस पर भी रोजगार सहायक एवं मेट हाथ साफ कर रहे हैं। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रीवागहन में मामला कुछ और ही है। रोजगार गारंटी में काम करने वाले हितग्राहियों के साथ भेदभाव एवं जो व्यक्ति एक दिन भी काम पर नहीं गया, उसका फर्जी हाजिरी डालकर रुपए डकारने का आरोप सीधा रोजगार सहायक धीरपाल वर्मा, मेट लेखराम वर्मा, लिकेश वर्मा पर लगा रहे हैं।

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत 19, 64,000/- (उन्नीस लाख चौसठ हजार रूपये) स्वीकृत किया गया था । जिसमें तत्कालीक रोजगार सहायक धीरपाल वर्मा, एवं मेट- 1. लेखराम वर्मा 2. लिकेश वर्मा, 3. द्वारा, रीवागहननया तालाब गौठान के पास बड़े फाल के निचे, एवं हेमन्त के खेत के पास तालाब गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसमे तत्कालीन रोजगार सहायक एवं मैट द्वारा फर्जी हाजरी भरा गया है। उक्त कार्य में लगभग 9 -10 लोगो का फर्जी हाजरी भरा गया वर्तमान स्थिति में उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है ।

विगत दिनांक 3 व 4 फरवरी 2023 को तथा दिनांक 06 फरवरी को गांव में त्योहार होने के कारण पुरा काम बंद था, किन्तु मस्टररोल मे 910 लोगों का फर्जी हाजरी भरा गया है । इस माध्यम से हमे जानकारी हुई इसी तरह पूर्व में भी कई कार्य कराए गये है जिसकी जांच होना आवश्यक है ।

इस बात को लेकर ग्राम पंचायत रीवागहन के ग्रामीण काफी आक्रोशित हुए और जनपद सीईओ डोंगरगढ़ के पास नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि रोजगार सहायक एवं मेट मिलकर मनरेगा में कार्य करने वाले हितग्राहियों की फर्जी हाजिरी डालकर रुपए गबन कर रहे हैं। जो व्यक्ति सप्ताह में एक भी दिन कार्य करने नहीं गया है उनका भी पूरा मस्टररोल भरा गया है एवं जो व्यक्ति मेट के घर पर काम कर रहा है उसका तत्कालीन समय पर हाजिरी मस्टररोल में भरा जा रहा है। यह मनमानी नही तो और क्या है।

ग्रामीण बता रहे हैं कि जो व्यक्ति 6 दिन काम किया है उनका बदले की भावना से मस्टरोल 4 दिन ही अंकित किया है एवं जो व्यक्ति एक भी दिन नहीं गया है उनको पूरी राशि अदा किया जा रहा है। इस तरह बिना कार्य के फर्जी मस्टर रोल तैयार कर राशि को गबन किया जाता है। इसमें हितग्राहियों के साथ मिलीभगत होने की भी आशंका जाहिर हो रही है वही जो व्यक्ति 6 दिन गया है उसके मस्टरोल हाजिरी में मात्र 4 दिन दर्ज किया गया है जिससे हितग्राही को 1 दिन की मेहनताना ₹208 की राशि की दर से 2 दिन का ₹416 का सीधा नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर सहानुभूति पुर्वक विचार कर रोजगार सहायक को तत्काल प्रभाव से हटाया जावे तथा उचित जांच कर दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है । यदि उक्त दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, चक्का जाम किया जाएगा साथ ही उच्च अधिकारियों के पास भी जाना पड़े तो जाएंगे।

इस मामले पर जनपद पंचायत सीईओ दिव्या ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि आपके द्वारा दिये गए शिकायत पर टीम गठित कर मौके की निष्पक्ष गहन जांच कर दोषी पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

https://www.khabar36.com/negligence-in-mnrega-works/