नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पेश किया जाएगा। मनीष सिसोदिया के साथ सीबीआई मुख्यालय से राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई।
वही दूसरी तरफ AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था। सिसोदिया ने CBI की गिरफ्तारी से पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सर्वोच्च अदालत ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको पहले दिल्ली HC जाना चाहिए. जोर देकर कहा था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना गलत परंपरा है।