नई दिल्ली। डेस्कः पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक और कांस्य पदक मिल गया है.
भारत के लिए पदक का खाता खोलने वाली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीत लिया है.
इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. अब मनु भाकर ने एक और पदक भारत के खाते में डाल दिया है.
इसी के साथ मनु भाकर ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली भारतीय एथलीटों में शामिल हो गई हैं.
मंगलवार को मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से हराया.
भारत ने कुल मिलाकर आठ राउंड जीते, जबकि कोरिया ने पांच राउंड में जीत हासिल की.
इस स्पर्धा में पहले 16 अंक हासिल करने वाली टीम जीतती है.
मनु ओलंपिक के इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
इससे पहले अब तक कोई भी भारतीय ऐसा कारनामा ओलंपिक में नहीं कर पाया है.
सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने दो मेडल जरूर जीते हैं, लेकिन ये मेडल एक ही ओलंपिक में नहीं जीते हैं. दोनों ने अलग-अलग ओलंपिक मेडल जीते हैं.
पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी में भजन कौर से मेडल की उम्मीद जग गई है.
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भजन कौर तीरंदाजी में लगातार दो मैच जीतकर टॉप 16 में पहुंच गई हैं.
भजन कौर ने पहले मैच में इंडोनेशिया की एसएन कमल को 7-3 के अंकों से हराकर टॉप 32 खिलाड़ियों में शामिल हुई थीं.
दूसरे राउंड में भजनकौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलेंड की खिलाड़ी को 6-0 से हराया. भजन कौर का अगला मुकाबला अब 3 अगस्त को होगा. भजन से देश को मेडल की उम्मीद है.
भारत के अमित पंघल मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में पुरूषों के 51 किग्र राउंड ऑफ 16 में हार गए.
पंघल को करीबी मुकाबले में जाम्बिया के तीसरी वरीयता प्राप्त पैट्रिक चिनयेम्बा से 4.1 से हार का सामना करना पड़ा.
तीन बार के एशियन चैंपियनशिप पदक विजेता अमित टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी राउंड ऑफ 16 में हार गए थे.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक खेलों के पूल बी मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 से हराया.
भारत ने इस तरह पेरिस खेलों में अजेय अभियान जारी रखा है.
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे और टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही.
हरमनप्रीत ने सबसे पहले 11वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. फिर दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी.
भारतीय बैडमिंटन जोड़ी तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा मैच हार गई हैं.
भारतीय जोड़ी महिला युगल ग्रुप सी के मैच में ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापसा और एंजेला यू के खिलाफ 21-15, 21-10 से मैच हार गई है.
इस भारतीय जोड़ी की पेरिस ओलंपिक में यह लगातार तीसरी हार है. जोड़ी ने अपने सफर को ग्रुप स्टैंडिंग में सबसे नीचे रहते हुए समाप्त किया है.
महिला युगल में 26वें स्थान पर रहीं मापासा-यू ने दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती देते हुए 38 मिनट में मुकाबला जीत लिया और ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहीं.
तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने अंतिम ग्रुप सी मैच में इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को सीधे सेटों में हराया.
सोमवार को ऐतिहासिक क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने वाली भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को ला चैपल एरिना में दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 40 मिनट में 21-13, 21-13 से जीत दर्ज की.
सात्विक-चिराग दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप सी स्टैंडिंग में शीर्ष पर हैं.
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मंगलवार को पेरिस के ओलंपिक गांव पहुंच गए हैं.
26 वर्षीय एथलीट ने भारतीय दल से जुड़ने पर खुशी जाहिर की.
नीरज चोपड़ा 6 अगस्त (क्वालीफायर) और 8 अगस्त (फाइनल) को स्टेड डी फ्रांस में पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
The post मनु-सरबजोत ने भारत के लिए जीता दूसरा कांस्य appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.