रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना राहुल गांधी के आस्था पर उठाए थे। सवाल जिसको लेकर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा राहुल गांधी की आस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि दूसरे देशों में एक ग्रंथ होता है। पर हमारे यहां अलग-अलग मान्यता के लोग हैं. हम गीता, रामायण और कई अन्य चीजों को मानते हैं. हमारे ऋषि भी अनेकों हैं. ईस्ट भी अनेकों हैं, ग्रंथ भी कई हैं. जो गुरु है वह इंसान है, जो अपने तप और अध्यन से इतनी ऊंचाई प्राप्त कर लेता है कि ईश्वर तक पहुंच जाता है पर यह खट्टर जी को तो समझ आना नहीं है. भक्त और भगवान के बीच का ताल मेल उन्हें कभी समझ नहीं आएगा.